गोपेश्वर (चमोली)। माध्यमिक अतिथि शिक्षकों को ग्रीष्मकालीन एवं शीतकालीन अवकाशों के वेतन दिए जाने की मांग को लेकर माध्यमिक अतिथि शिक्षक एसोसिएशन के शिष्टमंडल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी से मुलाकात की। डीईओ ने उन्हें वेतन देने का आश्वासन दिया है।
अतिथि शिक्षक एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश सोलियाल ने बताया कि चमोली जिले के माध्यमिक अतिथि शिक्षकों को ग्रीष्मकालीन एवं शीतकालीन अवकाशों का वेतन आहरित नहीं हो पाया है जबकि अन्य जनपदों में वेतन आहरित करने के आदेश पहले हो चुके थे। इसको लेकर अतिथि शिक्षकों मुख्य शिक्षा अधिकारी से बातचीत की। बताया कि सीईओ के साथ उनकी सकारात्मक वार्ता हुई है। सीईओ ने इस संबंध में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को एक पत्र भी जारी कर दिया है। आशा करते हैं जनपद के सभी अतिथि शिक्षकों का ग्रीष्मकालीन एवं शीतकालीन अवकाशों का वेतन शीघ्र ही आहरित हो पाएगा। इस दौरान मंगलीराम, राकेश लाल, सुभाष सती, रामकृष्ण, अनूप, लक्ष्मीकांत भट्ट, राकेश, मनवर सिंह, त्रिभुवन नेगी, ममता नेगी, हेमा, रेखा सती, बबीता, ललिता, भूपेंद्र डुंगरियाल, संतोष सिंह, दीवान सिंह, मुकेश, विजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।


