posted on : जून 21, 2023 5:26 अपराह्न
लक्सर : थाना जीआरपी लक्सर ने 03 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक,रेलवेज अजय गणपति व अपर पुलिस अधीक्षक, रेलवेज अरुणा भारती के निर्देशानुसार विवेचना निस्तारण हेतु थानाध्यक्ष जीआरपी लक्सर द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित करते हुए 20 जून 2023 को रेलवे केबिन के पास रेलवे स्टेशन रुड़की क्षेत्र से 03 अभियुक्तो को मय माल के गिरफ्तार किया गया। उक्त माल से सम्बंधित थाना जीआरपी लक्सर पर मु0अ0सं0-35/22 धारा-379 भादवि बनाम अज्ञात व मु0अ0सं0-38/22 धारा-379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत थे।
अभियुक्त विवरण
- साहिल पुत्र संजय नि0 साई मन्दिर के सामने इलाहाबाद थाना कादीपुर मौ0 वियागपुर जिला सुल्तानपुर उ0प्र0।
- मनोज उर्फ अंधा पुत्र ताराचंद नि0 ईसापुर थाना निगोही जिला शाहजहांपुर उ0प्र0।
- मुज्जमिल पुत्र नूर हसन नि0 बड़ी मस्जिद के पास भीमवाली गली तेलीवाला थाना गंगनहर जिला हरिद्वार।
बरामद माल
- 01 मोबाईल फोन वीवो कम्पनी
- 01 मोबाईल फोन रेडमी-10 प्रो
पुलिस टीम
- SO लक्सर ममता गोला
- ASI सुरेंद्र सिंह रावत
- Ct. 162 जीआरपी राजीव कुमार
- Ct. 79 जीआरपी वीरेंद्र सिंह
- Ct. 18 अभिषेक कुमार