posted on : नवम्बर 13, 2023 5:21 अपराह्न
कोटद्वार । जीआरपी चौकी पर तैनात कांस्टेबल दिनकर बड़थ्वाल छोटी दिपावली वाले दिन रेलवे के टिकटघर पर गश्त कर रहे थे तभी उन्हें सैमसंग का एक मोबाइल फोन पडा मिला जो कि संभवतः किसी यात्री से भूलवश छूट गया था । मोबाइल फोन व यात्री के बावत जानकारी एवं मालूमात करने पर मोबाइल फोन राहुल पुन्डीर पुत्र दिनेश पुन्डीर निवासी निम्बूचौड, कोटद्वार, जिला पौडी गढ़वाल का होना ज्ञात हुआ । चौकी जीआरपी कोटद्वार पर नियुक्त कांस्टेबल दिनकर बड़थ्वाल ने उक्त यात्री से फोन पर सम्पर्क कर यात्री का मोबाइल फोन सकुशल यात्री के सुपुर्द कर दिया गया जिससे यात्री की दिपावली की खुशी दोगुनी हो गई । यात्री राहुल पुंडीर ने जीआरपी पुलिस के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया ।