पौड़ी : उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल स्थित सांगुड़ा तिल्या बिलखेत बांघाट में आदिशक्ति माँ भुवनेश्वरी मंदिर की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा आदि शक्ति माँ भुवनेश्वरी मंदिर विकास मिशन रजि(1992) द्वारा भुवनेश्वरी चौक से आदिशक्ति माँ भुवनेश्वरी मंदिर तक निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया।
मिशन के अध्यक्ष मदन सिंह रावत ने इस अवसर पर बताया कि आदि शक्ति माँ भुवनेश्वरी मंदिर विकास मिशन (रजि)1992 द्वारा शोभायात्रा का आरंभ वर्ष 2008 के शारदीय नवरात्रों से निरंतर चला आ रहा है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भक्तों में धार्मिक चेतना जागृत करना और माँ भुवनेश्वरी के प्रति आस्था को बनाए रखना है। मिशन द्वारा मंदिर के विकास कार्यों के साथ-साथ नियमित रूप से कीर्तन-भजन और विशाल भंडारों का भी आयोजन किया जाता रहा है।
शोभायात्रा के दौरान पूरा क्षेत्र भक्तिमय जयकारों और भजनों से गूंज उठा। भक्तों ने पूरे उत्साह के साथ माँ के रथ को खींचा और भक्ति गीतों पर झूमते हुए अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में मिशन के कई पदाधिकारी और स्थानीय लोगों का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर सचिव सोम दत्त नैथानी, सह सचिव राजेंद्र सिंह रावत जी, कोषाध्यक्ष आलोक नैथानी, संरक्षक जय किशन नैथानी (चंडीगढ़), संजय नैथानी, अतुल कपूर, मीडिया प्रभारी पुष्पेंद्र राणा, जानकी प्रसाद नैथानी, अंकित, संजय सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
शोभायात्रा में मनियारस्यूं पट्टी की मातृशक्ति का अपार समर्थन देखने को मिला। सुधा डोभाल, लक्ष्मी देवी, अंजू देवी सहित समस्त कीर्तन मंडलियों की अध्यक्षाओं और सदस्यों ने विशेष सहयोग प्रदान किया, जिससे पूरे आयोजन में एक अद्भुत सांस्कृतिक और धार्मिक रंग घुल गया। यह शोभायात्रा स्थानीय समाज में एकता और भक्ति का प्रतीक बन गई है, जो हर साल भक्तों को एक साथ आने और माँ भुवनेश्वरी का आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर देती है।


