कोटद्वार नगर के सिडकुल ग्रोथ सेंटर सिगड्डी में शार्ट सर्किट होने की वजह से एक फैक्ट्री में आग लग गई, जिस कारण वहां लाखों का सामान जल गया। सूचना मिलते ही अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सिगड्डी की सिरमौर नॉन वोवन इंडस्ट्रीज लिमिटेड में कच्चे माल से पेपर बनाया जाता है। कल बुधवार की शाम शॉर्ट सर्किट होने से फैक्ट्री में आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड करीब साढ़े चार बजे मौके पर पहुंची और आग बुझाने पर जुट गई।
भाबर के सिडकुल ग्रोथ सेंटर सिगड्डी में शार्ट सर्किट होने से एक फैक्ट्री में आग लग गई, जिससे वहां रखा हुआ लाखों का सामान जल गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।