posted on : जनवरी 30, 2023 2:32 अपराह्न
चमोली : जिले के भारत तिब्बत सीमा क्षेत्र में मलारी के समीप स्थित कुंती पर्वत से ग्लेशियर टूटने की सूचना मिली है। हालांकि ग्लेशियर के टूटने से किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह घाटी के निर्जन क्षेत्र के शीर्ष पर स्थित कुंती पर्वत से अचानक ग्लेशियर टूटा, ग्लेशियर के टूटने से बर्फ की फुआर मलारी गांव तक पहुंची। लेकिन गांव से अधिक दूरी होने के चलते यँहा किसी प्रकार के नुकसान होने को कोई सूचना नही है।