posted on : जनवरी 18, 2024 6:23 अपराह्न
चम्पावत । चम्पावत पुलिस को फोन कर लड़ाई-झगड़े की झूठी सूचना देकर रातभर गुमराह करने वाले व्यक्ति का किया 83 पुलिस एक्ट में चालान। 17 जनवरी 2024 की रात्रि को कैलाश राम पुत्र स्व. भगवान राम निवासी ग्राम तेलवाड़ा, कोतवाली चम्पावत द्वारा क्षेत्राधिकारी चम्पावत विपिन चन्द्र पन्त व प्रभारी निरीक्षक चम्पावत योगेश उपाध्याय को फोन के माध्यम से सूचना दी कि एक महिला के घर में लड़ाई हो रही है। उक्त सूचना के आधार पर रात में जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि शिकायतकर्ता द्वारा शराब के नशे में झूठी सूचना दी गयी है। मौके पर लड़ाई-झगड़े से सम्बन्धित किसी भी घटना का होना नहीं पाया गया। शराब के नशे में रात्रि में बार-बार फोन कर झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने वाले व्यक्ति कैलाश राम का धारा 83 उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम 2010 के तहत 5000 रूपये का कोर्ट चालान किया गया।


