posted on : दिसंबर 27, 2023 12:57 अपराह्न
लालकुआं : 18 वर्षीय बालिका जो गलती से लालकुआं आ गयी थी चौकी जीआरपी लालकुआं द्वारा बालिका को बरामद कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। एक बालिका निवासी- उझानी, थाना व जिला- बदायूं उम्र लगभग-18 वर्ष जो अपने घर उझानी, बदायूं से अपने पिता के पास गाजियाबाद जा रही थी जो गलती से ट्रेन संख्या- 05327 कासगंज-लालकुआं पैसेंजर ट्रेन द्वारा लालकुआं रेलवे स्टेशन आ गई थी थाना जीआरपी काठगोदाम पर सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त बालिका को बरामद करते हुए सुरक्षा की दृष्टि से चौकी जीआरपी लालकुआं लाकर म0कानि0 सन्तोष रानी की निगरानी में बैठाया गया। जिसे आज शुक्रवार को बालिका के पिता निवासी- जिला बदायूं, उ0प्र0 हाल निवासी- नोएडा, जिला गौतमबुद्दनगर, उ0प्र0 के चौकी जी0आर0पी0 लालकुआं आने पर बालिका उपरोक्त को सकुशल सुपुर्द किया गया । बालिका के पिता द्वारा जीआरपी पुलिस लालकुंआ की प्रशंसा करते हुए उत्तराखण्ड जीआरपी पुलिस का आभार प्रकट किया गया।


