posted on : सितम्बर 5, 2025 12:09 पूर्वाह्न
गोपेश्वर (चमोली)। भारी बारिश के कारण राजकीय इंटर कालेज मैठाणा का प्रागंण भू-स्खलन की चपेट में आ गया है। दरअसल भारी बारिश के कारण जीआईसी मैठाणा का प्रांगण तथा आम रास्ता भू-स्खलन की चपेट में आ गया है। इसके चलते विद्यालय के तमाम गतिविधियां प्रभावित होने के साथ ही छात्र-छात्राओं की आवाजाही भी संकट में घिर गई है। इससे बच्चों में दहशत घर करने लगी है। जीआईसी मैठाणा में पलेठी, मैठाणा, ठेली, मेड, रोपा, बांजबगड, चलथर तथा पुरसाडी के छात्र अध्ययन करते है। पीटीए कमला रावत तथा एसएमसी अध्यक्ष दर्शन सिंह फर्स्वाण ने आपदा के कारण खतरे की जद में आए प्रांगण के ट्रीटमेंट और रास्ते के पुर्ननिर्माण की मांग की है।


