posted on : जुलाई 31, 2021 2:37 अपराह्न
SDRF द्वारा खाई में गिरे व्यक्ति को किया रेस्क्यू
देहरादून : SDRF को पुलिस चौकी गौचर से सूचना मिली कि गौचर से कुछ दूरी पर एक व्यक्ति असंतुलित हो कर खाई में गिर गया है। सूचना प्राप्त होते ही टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँच कर खाई में उतरकर काफी घनी झाडियों से तलाश कर उक्त व्यक्ति को खाई से सकुशल निकाला। घायल व्यक्ति का नाम हीरा उम्र 34 वर्ष है, जो बागेश्वर का मूल निवासी है और गौचर में दैनिक मज़दूरी का कार्य करता है। रेस्क्यू टीम में एस.आई. कुलदीपक पाण्डेय, हे.का. भगत सिंह, आरक्षी हर्ष लाल, अरविन्द, मुकेश कुमार, अनूशुय्या प्रसाद व बृजेश कुमार शामिल रहे।
Discussion about this post