posted on : अप्रैल 28, 2020 10:30 अपराह्न
गढ़वाल : उत्तराखंड विकास पार्टी के उपाध्यक्ष पूरण सिंह भंडारी ने अखिल गढ़वाल सभा के सौजन्य से वीरेंद्र सिंह असवाल द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए गए 151000 के योगदान पर अखिल गढ़वाल सभा का आभार व्यक्त किया है. उविपा उपाध्यक्ष पूरण सिंह भंडारी ने कहा कि गढ़वाल कुमाऊं के समस्त नागरिकों को अपनी अपनी क्षमताओं के अनुसार अपने राज्य के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में यथा योग्य योगदान देना चाहिए।
Discussion about this post