posted on : जनवरी 12, 2025 10:34 अपराह्न
कोटद्वार । गढ़वाल के सबसे प्रसिद्ध स्वर्गीय शशिधर भट्ट स्मृति राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम कोटद्वार में बेहद शानदार मुकाबला देखने को मिला, बेहद आक्रामक खेल खेलते हुए दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने दर्शकों के मध्य कौतूहल खिलाड़ियों का जोश दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाई ।
रविवार को फाइनल मुकाबले से पूर्व वेटरन मैत्री मैच (40+ आयु वर्ग) के कोट पौड़ी प्लाटून एवं लैंसडौन लायंस के मध्य खेला गया। दोनों के मध्य यह मैच बारिश के दौरान भी जारी रहा जिसमे दोनों टीमों के पूर्ण समय अवधि तक 1-1 की बराबरी पर रहा। मैच का निर्णय पेनाल्टी शूट आउट पर गया जिसमें 4-3 के बेहद रोमांचक मुकाबले में लैंसडौन लायंस ने यह मैच अपने नाम किया । रविवार के कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय इंटर कॉलेज कुंभीचौड़ की बहनों द्वारा स्वागत गान के साथ किया गया ।जिसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। फाइनल मैच का शुभारंभ समाजसेवी चांद मौला बक्श के द्वारा किया गया । दोनों टीमों से परिचय के पश्चात फाइनल मैच शुरू हुआ ।
16 वीं बटालियन गढ़वाल राइफल की टीम फाइनल मुकाबले में पहले हॉफ से हावी रही । शुरुआती समय में 6 वे मिनट में ही एंजेल रावत ने अपनी टीम के लिए पहला गोल दाग कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई । दून सिटी एफसी की टीम द्वारा बराबरी के लिए कई मौके बनाए पर कोई भी गोल कर पाने में कामयाब नहीं हो पाए । फाइनल मैच का पहला रेड कार्ड 49 वें मिनट में गढ़वाल राइफल सूरज को मिला वहीं दूसरे हॉफ में 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही गढ़वाल राइफल की टीम उसके बाद भी उसी जोश के साथ खेल रही थी । 80 वें मिनट में अपनी टीम के लिए एंजेल रावत ने दूसरा गोल कर अपनी टीम की बढ़त को दोगुना करने में कामयाब रहे । दून सिटी एफसी से 90 वें मिनट में एक मात्र गोल कर स्नेहल छेत्री ने मैच में वापसी करने का प्रयास किया लेकिन तब तक बेहद देर हो चुकी थी और निर्णायक रैफरी की अंतिम व्हीसल के साथ यह फाइनल मुकाबला गढ़वाल राइफल की टीम ने 70 वां गढ़वाल कप एक बार पुनः अपने नाम किया । बेस्ट टूर्नामेंट प्लेयर का खिताब गढ़वाल राइफल के एंजेल रावत को मिला जिन्होंने सबसे अधिक 6 गोल किए वहीं बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार भी गढ़वाल राइफल के मनीष को मिला ।