पोखरी (चमोली)। सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने विभिन्न मांगों के निस्तारण के लिए जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन भेजा। सस्ता गल्ला विक्रेता संघ के अध्यक्ष भक्तदर्शन बुटोला, मातबर सिंह बिष्ट, नीरज कंडारी, यतीश चमोला, देवी प्रसाद, सुखदेव सिंह, भीमराज सिंह, देवेन्द्र सिंह आदि ने जिला पूर्ति अधिकारी को भेजे ज्ञापन में कहा है कि पोखरी गोदाम के 17 सस्ता गल्ला विक्रेताओं का वर्ष 2014 एवं 2015 का परिवहन (घोड़ा-खच्चर) भाड़ा अब तक भुगतान नहीं किया गया है। इस कारण विक्रेताओं को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए गल्ला विक्रेताओं के अवशेष राशि का भुगतान तत्काल किया जाना चाहिए। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि कोरोना काल में संचालित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत विक्रेताओं ने युद्ध स्तर पर खाद्यान्न वितरण किया किंतु कोरोना काल का वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 के परिवहन भाड़े का भुगतान अब तक नहीं हुआ है।
विक्रेताओं ने नमक में लगातार आ रही शिकायतों के निवारण की भी मांग की है। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि कई एकल कार्डधारक अधिक उम्र या असाध्य रोगों से ग्रस्त हैं और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण नहीं कर पाते। उनके पास मोबाइल फोन भी नहीं हैं। इससे ऑनलाइन वितरण शत प्रतिशत नहीं हो पा रहा है। ऐसे पात्र उपभोक्ताओं के लिए नामिनी प्रणाली लागू की जाए। विक्रेताओं ने मलका दाल की दर बाजार मूल्य से अधिक होने के कारण उसका उठान संभव न होने की बात भी कही है। इसके अलावा ई-पॉस मशीनों के नियमित अपडेट, इंटरनेट कनेक्टिविटी तथा तराजू की बैटरी संबंधी समस्याओं पर भी विशेष ध्यान देने की मांग की गई। विक्रेताओं ने चेतावनी दी कि यदि पूर्व का बकाया भुगतान शीघ्र नहीं किया गया तो वे नवंबर 2025 माह का चालान जमा नहीं करेंगे।


