posted on : फ़रवरी 2, 2024 5:07 अपराह्न
कोटद्वार। सेवायोजन विभाग उत्तराखंड से संचालित शिक्षण एवं मार्ग दर्शन केंद्र गोविंद नगर में आरक्षित वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए छः मासिक टंकण व लिपिकीय व्यवसाय और एक वर्षीय निशुल्क आशुलिपि प्रशिक्षण दिया जाना प्रस्तावित है। जानकारी देते हुए केंद्र के प्रभारी अधिकारी उत्तम सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट अथवा समकक्ष रखी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी कार्य दिवस में केंद्र से आवेदन पत्र निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि तथि 15 फरवरी व साक्षात्कार की तिथि 16 फरवरी रखी गई है।