posted on : अक्टूबर 31, 2023 4:32 अपराह्न
पौड़ी। पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने के लिए मंगलवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पौड़ी पुलिस के 04 पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को अति उत्कृष्ट सेवा पदक व उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया। सम्मान मिलने पर सम्मानित पुलिस कार्मिकों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पौड़ी श्वेता चौबे ने बधाई दी है तथा सभी से भविष्य में भी इसी प्रकार से मेहनत व लगन से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किये जाने की अपेक्षा की है ।