posted on : जून 1, 2021 2:13 अपराह्न
उत्तरकाशी (कीर्तिनिधी सजवाण): कांग्रेस द्वारा कोरोनाकाल के इस संकटकालीन समय में “जनसेवा की मुहिम” के तहत प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में गंगोत्री विधानसभा के प्रत्येक गांव में मास्क, सेनेटाइजर, ऑक्सीमीटर, व स्वास्थ्य केंद्रों पर जरूरी दवाइयों की किट वितरण का अभियान लगातार जारी है। विधानसभा की प्रत्येक पट्टी, टकनौर, नाल्डकठूड़, बाड़ाहाट, केलसू क्षेत्र, बाड़ागड्डी, बरसाली, धनारी व गाजणा के गांव-गांव में टीम विजयपाल सजवाण द्वारा जीवन सुरक्षा के ध्येय के साथ संक्रमण की रोकथाम के लिए जनपयोगी सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने सभी कार्यकर्ताओं की हौसलाफजाई कर कहा कि महामारी के इस भयावह दौर में हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा विधानसभा के गांव-गांव में आवश्यक सामग्रियों सहित सेनेटाइजेसन का कार्य किया जा रहा है, संक्रमण की रोकथाम व बचाव हेतु हमारा ये प्रयास है कि जनता को इस महामारी के दौरान आवश्यक चीजों की कोई कमी न हो। साथ ही उन्होंने कांग्रेस के हर कार्यकर्ता द्वारा इस कठिन समय मे पूरे संकल्प के साथ जनसेवा के इस कार्य में अपना अमूल्य सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि अपने सीमित संसाधनों में हमारा ये छोटा सा प्रयास जीवन सुरक्षा के ध्येय व जनसेवा के लिए हमेशा समर्पित रहेगा।



Discussion about this post