ऋषिकेश : पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने पाकिस्तान द्वारा युद्ध में घुटने टेके जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सेना के जवानों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व का परिणाम है, कि पाकिस्तान ने भारत की सभी शर्तों को माना है और दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू हुआ है। डॉ अग्रवाल ने कहा कि यह नया भारत है यहां भारत की ओर आंख उठाकर देखने वालों पर करारा जवाब दिया जाता है। उन्होंने युद्ध में सेना के अदम्य साहस और वीरता के जज्बे को सलाम करते हुए देशवासियों को बधाई दी है।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि भारत ने राजनीतिक, कूटनीतिक और सैन्य शक्ति के दम पर पाकिस्तान को धूल चटाई है। भारत ने पाकिस्तान की जनता को नुकसान पहुंचा बिना आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया है, जबकि पाकिस्तान द्वारा भारत की जनता को नुकसान पहुंचाने की असफल कोशिश की गई। डॉ अग्रवाल ने कहा कि जिस प्रकार पहलगाम हमले के दौरान निर्दोषों को मारकर आतंकियों ने प्रधानमंत्री मोदी को ललकारा था। उसका जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिखाया है। डॉ अग्रवाल ने भारत की इस बड़ी जीत के लिए सेवा के जवानों को सलाम किया है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है इसके अलावा देश की जनता को एकता का परिचय देने के लिए साधुवाद किया है ।


