posted on : अगस्त 22, 2021 1:26 अपराह्न
हरिद्वार : पत्रकार प्रेस परिषद के बैनर तले ज्वालापुर स्थित ट्रक यूनियन रोड, मोती महल बैंकट हॉल में पत्रकार प्रेस परिषद इकाई जिला हरिद्वार की बॉडी का गठन किया गया. जिसमें मुख्य अथिति प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड ऋषभ मिश्रा आजाद व सूचना इंडिया चैनल के उत्तराखंड हेड देव शास्वत रहे. जिनके नेतृत्व में हरिद्वार जिला अध्यक्ष अमित कुमार मंगोलिया व उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार, महामंत्री नौशाद अली एवं जिला मीडिया प्रभारी सुमित भारद्वाज को बनाया गया. इसके साथ ही ज्वालापुर शहर अध्यक्ष राजीव तुम्बडिया को बनाया गया. सभी सदस्य गणों वह पदाधिकारी गणों को पत्रकार प्रेस परिषद का आई कार्ड पहनकर, इंश्योरेंस बॉन्ड और वाहन स्टीकर देकर संगठन और अधिक मजबूत बनाने की बात कही.
उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड प्रभारी ऋषभ मिश्र आजाद ने कहा कि आए दिन हो रहे पत्रकारों पर हो रहे जानलेवा हमले व अत्याचारों के खिलाफ हमें एकजुट होकर सभी पत्रकारों के लिए एक उचित रणनीति तैयार करनी होगी. सरकार की तरफ से अनेकों सुविधाएं मुहिया होने के बाद भी लाभार्थी पत्रकारों तक लाभ नहीं पहुंचता. सभी पोर्टल चैनल व साप्ताहिक एवं दैनिक अखबार के सभी कार्यरत पत्रकारों को हो रही आज असुविधाओं के लिए यह संगठन हमेशा तत्पर रहता है और अब हरिद्वार में भी इस संगठन का अपना एक वर्चस्व होगा और यह संगठन हमेशा आप सभी पत्रकारों के हितों के लिए तत्पर रहेगा. मीटिंग में अमित कुमार मंगोलिया, राजीव तुम्बढ़िया, मोहित शर्मा, कुणाल वर्मा, उदित तुम्बढ़िया, सुमित भारद्वाज, मदन यादव, सारिका, अनुभव बंसल, विजेंद्र शिशवाल, हरकेश सिंह,अश्वनी गुप्ता, हरकेश सिंह, नितिन पाठक आदि पत्रकार सदस्य मौजूद रहे



