posted on : फ़रवरी 7, 2022 3:26 अपराह्न
लैन्सडोन । वनाग्नि सुरक्षा सप्ताह एक फरवरी से सात फरवरी के अंतगर्त सोमवार को चैलूसैण राजि. भूमि संरक्षण वन प्रभाग लैन्सडौन की और से कार्यालय परिसर में वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। वन क्षेत्राधिकारी विशन दत्त जोशी ने गोष्ठी में उपस्थित वन पंचायत सरपंच, गार्म प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि वनो की रक्षा करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होने लोगों से वनो में लगने वाली आग को रोकने संबंधी उपाय भी साझा किए। इस मौके पर कार्यालय कर्मियों मे रश्मि खर्ती सहित ग्रामीण लोग मौजूद रहे।


