देहरादून : उत्तराखंड में वन आरक्षी के पदों पर लिखित भर्ती परीक्षा के बाद शारीरिक भर्ती परीक्षा जारी है। फिजिकल टेस्ट के दौरान एक हादसा भी हुआ। दौड़ पूरी करने के बाद अचानक एक उम्मीदवार सूरज प्रकाश पुत्र मसंतु लाल, निवासी गोपेश्वर, चमोली का स्वास्थ्य खराब हो गया। जिसे एंबुलेंस से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
शारीरिक दक्षता परीक्षा में पुरुषों को एक घण्टे में 25 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी थी। वहीं, महिला वर्ग के लिए चार घंटे में 14 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी थी। लिखित परीक्षा के बाद 2,326 उम्मीदवारों का चयन फिजिकल टेस्ट के लिए हुआ था। इसके लिए देहरादून और हल्द्वानी में केंद्र बनाए गए हैं। जिनमे से पहला चरण आज पूरा हो गया है। पहले चरण में कुल 1,539 उम्मीदवार पंजीकृत थे, जिनमें से 1,332 उम्मीदवारों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में हिस्सा लिया। इसमे से 98 प्रतिशत पुरुष और शत-प्रतिशत महिलाओं ने अपनी दौड़ पूरी की।
पुरुषों में पूर्व सैनिक उम्मेद सिंह सबसे तेज दौड़े, उन्होंने 25 किमी की दौड़ महज दो घंटा 13 मिनट में पूरी कर ली। 39 वर्षीय उम्मेद ग्राम चंदी, जखेली रुद्रप्रयाग निवासी हैं। महिला श्रेणी में रुड़की निवासी उमा रानी सबसे तेज दौड़ी। उन्होंने 14 किलोमीटर की दौड़ महज दो घंटा तीन मिनट में पूरी की।
पहली बार अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने डिजिटल मशीनों का इस्तेमाल किया है। सीना व ऊंचाई के लिए डिजिटल मशीनों का इस्तेमाल किया गया। दौड़ मापन के लिए भी डिजिटल मैट व डिजिटल मशीन का उपयोग किया गया। पूरा परीक्षण सीसीटीवी की निगरानी में हुआ। अब दूसरा चरण हल्द्वानी में होगा। हल्द्वानी में 787 उम्मीदवार पंजीकृत हैं। वहीं हल्द्वानी में होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा की तारीख में बदलाव हुआ है। पहले दो व तीन अगस्त को हल्द्वानी में यह परीक्षा होनी थी, लेकिन अब तीन व चार अगस्त को होगी।
Discussion about this post