posted on : मार्च 15, 2022 6:06 अपराह्न
कोटद्वार । होली और दिवाली पर ही सक्रिय दिखने वाले खाद्य सुरक्षा विभाग ने होली को देखते हुए खाद्य सामग्रियों के नमूने लेने शुरू कर दिए हैं। मंगलवार को विभाग की टीम ने नगर से दूध, मसाले और मिठाई के नमूने लिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजब सिंह रावत के नेतृत्व में विभाग की टीम ने नगर में विभिन्न प्रतिष्ठानों की जांच की और नमूने लिए । बताया गया है कि नमूनों को जांच के लिए खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेज दिया जायेगा। नमूने फेल होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।


