posted on : जनवरी 26, 2022 4:22 अपराह्न
कोटद्वार : झण्डीचौड स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कोविड-19 नियमों का पालन किया गया। कार्यक्रम में जहां विवि के वीसी प्रो. एसबी बत्रा ने गणतंत्र दिवस पर अपने विचार रखे. वहीं अपने उद्बोधन में विवि के डीन प्रो. पीएस राणा ने स्वतंत्रता हेतु शहीद हुए देशभक्तों को श्रृद्धांजलि अर्पित की व प्रत्येक नागरिक को संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों के साथ-साथ मौलिक कर्तव्य पर भी ध्यान देने की आवश्यकता बताई। इस अवसर पर सभी शिक्षक व कर्मचारी सम्मिलित हुए। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. अनिल सिंह व सह कुलाधिपति डॉ. आशा सिंह ने भेजे अपने संदेश में समर्थ देशवासियों व कर्मचारियों को 73वें गणतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रैषित की ।


