posted on : दिसम्बर 27, 2024 5:06 अपराह्न
कोटद्वार । देवरामपुर स्थित डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में आयोजित पांच दिवसीय उत्कर्ष-द डैफोडिल्स स्टार स्पोर्ट्स मीट 2024 का समापन हो गया है। स्पोर्टस मीट में कोटद्वार के सभी स्कूलों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल ने विभिन्न श्रेणियों में कई जीत हासिल कर अपनी उत्कृष्टता साबित की। अंतिम दिवस पर आयोजित प्रतियोगिताओं के फाइनल के अंतर्गत वॉलीबाल बालिका वरिष्ठ वर्ग में डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल विजेता और डीएवी पब्लिक स्कूल उपविजेता रहा। बालक वर्ग में एवीएन स्कूल विजेता और डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल उप विजेता रहा। इसी प्रतियोगिता की अंडर-14 बालिका वर्ग में राइजिंग सन पब्लिक स्कूल विजेता और सिद्धबली पब्लिक स्कूल उप विजेता रहा। बालक वर्ग में नवयुग पब्लिक स्कूल विजेता और स्कॉलर अकादमी उप विजेता रहा। कबड्डी वरिष्ठ बालक वर्ग में एसजीआरआर विजेता और नवयुग पब्लिक स्कूल उप विजेता रहा ।