पौड़ी : जिले के सपलोड़ी गांव में वन विभाग की ओर से पिंजरे में कैद गुलादार को गुस्साए ग्रामीणों ने आग लगाकर मार डाला है। जिस पर वन विभाग की तहरीर पर पुलिस ने ग्रामीणों के खिलाप मुकदमा दर्ज कर लिया है।वन दरोगा सतीशचंद्र बुआखाल अनुभाग, नागदेव रेंज, पौड़ी की ओर से दी गयी तहरीर के अनुसार ग्राम सपलोडी में कुछ दिन पूर्व गुलदार ने एक महिला को मार दिया था। जिस पर वन विभाग ने उक्त गुलदार को पकड़ने हेतु पिंजरा लगाया गया था। जिस पर पिंजरे में गुलदार फंस गया।
जब वन विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी पिंजरे में फंसे गुलदार को मौके से रेंज कार्यालय नागदेव ले जा रहे थे, इस दौरान ग्राम प्रधान सपलोडी अनिल कुमार ने आस-पास के गांव सरणा, कुलमोरी के करीब 150 पुरुष महिलाओं को एकत्रित कर पिंजरे में बंद गुलजार को वन विभाग के कर्मचारियों से धक्का-मुक्की कर, छीनकर तथा पिंजरे के ऊपर घास व पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई जिससे गुलदार की मौत हो गयी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने ग्राम प्रधान अनिल कुमार, देवेंद्र, हरि सिंह रावत, सरिता देवी, विक्रम सिंह व कैलाश देवी सहित करीब 150 व्यक्ति नाम अज्ञात के विरुद्ध एक राय होकर सरकारी कार्य में बाधा, वन कर्मियों पर हमला कर पिंजरे को छीन कर आग लगाकर गुलदार को मार देने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसके बाद प्रभारी पुलिस चौकी पाबौ उपनिरीक्षक श्री दीपक पंवार की ओर से मामले की जांच की जा रही है।