- बैंक अधिकारियों ने निष्क्रिय खाते सक्रिय करने, रि-केवाईसी, जनधन योजना, बीमा योजनाओं व अटल पेंशन योजना की जानकारी दी
- नगर पालिका चेयरमैन, पूर्व कैबिनेट मंत्री व ग्राम प्रधानों ने ग्रामीणों को रि-केवाईसी के लिए प्रेरित किया
देहरादून : भारतीय स्टेट बैंक की विकासनगर शाखा के सौजन्य से ग्राम पंचायत बुलाकीवाला, विकासनगर, देहरादून में शुक्रवार को वित्तीय समावेशन संतृप्ति कैम्प का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। इस कैम्प में भारतीय स्टेट बैंक के महाप्रबंधक दीपेश राज, उप-महाप्रबंधक विनोद कुमार और क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद सेमवाल ने ग्रामीणों को निष्क्रिय खातों को सक्रिय करने, रि-केवायसी के महत्व, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के फायदों के बारे में बताया। उन्होंने खातों में नामांकन की अहमियत और डिजिटल फ्रॉड से बचाव के तरीके भी विस्तार से समझाए। इस कैम्प में नगर पालिका के चेयरमैन धीरज बॉबी नौटियाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात और ग्राम प्रधान रोहित चौहान तथा सलीम ने ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया कि वे खुद भी अपने खातों की रि-केवायसी कराएं और दूसरों को भी इसकी महत्वता बताएं।


