पोखरी (चमोली)। प्रसिद्ध जागर गायिका पम्मी नवल को संगीत के क्षेत्र में उनके बहुमूल्य योगदान और उपलब्धियों के लिए ग्लोबल आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान 11 अक्टूबर को मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड्स यूनिवर्सिटी, दिल्ली-फरीदाबाद में आयोजित एक विशेष समारोह में प्रदान किया जाएगा।
पम्मी नवल ने हुरणी को दिन, पांडव जागर, द्रौपदी स्वयंवर, सीता स्वयंवर, धारी देवी, अनसूइया देवी, भैरवनाथ जागर, काफल पाको गीत, आमे डाली गीत, में कैन लगाई बाडुली, औखाड दाना स्यानो की छबि जैसे कई लोकगीतों और जागरों को अपनी सशक्त आवाज़ से नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।
इस सम्मान की घोषणा से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। पम्मी नवल इससे पहले भी कई राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हैं और उत्तराखंड की लोकसंस्कृति को नई पहचान दिलाने में अग्रणी रही हैं।


