posted on : जून 1, 2021 4:48 अपराह्न
कोटद्वार। लैंसडौन वन प्रभाग की लालढांग रेंज में घास चारा लेने गए एक बुजुर्ग पर हाथी ने अचानक हमला कर दिया जिस पर बुजुर्ग की मौत हो गई ।सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मृतक के शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को जयदेवपुर सिगड्डी निवासी शिवदत्त जोशी पुत्र माधवानंद उम्र 74 वर्ष मंगलवार सुबह अपनी पत्नी सहित अन्य महिलाओं के साथ लालढांग रेंज कक्ष संख्या 20 सिगड्डी के जंगल में लकड़ी बीनने गये थे, सूचना के मुताबिक 8 बजे के बीच हाथी ने शिवदत्त जोशी पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। महिलाओं के शोर मचाने पर हाथी वहां से चला गया। महिलाओं ने घटना की सूचना जयदेवपुर सिगड्डी के लोगों को दी, सूचना के आधार पर लोग घटनास्थल पर पहुंचे जिसके बाद लोगों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी गई ।
सूचना पर डिप्टी रेंजर आजम खान, वन दरोगा धनीराम, वन दरोगा हिम्मत सिंह भारती मौके पर पहुंचे, किंतु तब तक शिवदत्त की मौत हो चुकी थी,वन विभाग की टीम ने मृतक के शव को उनके आवास पर लाकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पार्षद जगदीश मेहरा ने बताया कि शिवदत्त जोशी पूर्व की तरह रोजमर्रा की जरूरत के लिए लकड़ी बीनने जंगल में गए थे तभी हाथी ने उन पर हमला कर दिया, जिस कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई, वन विभाग से यही मांग है कि उनके परिवार को आर्थिक सहायता दी जाय। वहीं लैंसडौन वन प्रभाग के डीएफओ दीपक सिंह ने बताया कि सुबह आठ बजे के लगभग सूचना मिली की लालढांग रेंज के सिगडड़ी कंपार्टमेंट 20 में एक बुजुर्ग व्यक्ति को हाथी ने कुचल दिया, बार-बार कहने के बाद भी लोग जंगलों का रुख छोड़ने का नाम नहीं ले रहे हैं, पिछले डेढ़ महीने के अंदर लैंसडौन वन प्रभाग में यह चौथी घटनाएं हो चुकी है, अगर अब भी लोग नहीं माने तो जंगल के अंदर जो भी लोग पाए जाएंगे उनके खिलाफ वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।



Discussion about this post