posted on : फ़रवरी 9, 2022 5:14 अपराह्न
कोटद्वार । विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह नेगी ने पार्टी के चुनाव कार्यालय में प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि विगत पांच साल के भाजपा सरकार के कार्यकाल में कोटद्वार का विकास पूर्णतः ठप्प किया गया जिसके लिए कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी जिम्मेदार हैं । कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह नेगी ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में कोटद्वार में ऐतिहासिक विकास कार्य हुए ।कोटद्वार नगर की पेयजल समस्या का लगभग समाधान किया गया, कोटद्वार विधानसभा में ओवरहेड टैंको , नलकूपों का निर्माण हुआ जिसके चलते कोटद्वार नगर में आज निर्वाध पेयजल आपूर्ति होती है, इसके साथ ही लालपानी क्षेत्र के गूलरपुल और पुराने सिद्धबली मार्ग पर कोटद्वार नगर को ग्रास्टनगंज से जोड़ने के लिए पुल का निर्माण हुआ इसके साथ ही कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के हर वार्ड में हाॅटमिक्स और सीसी मार्गों का निर्माण किया गया , कोटद्वार अस्पताल का जीर्णोद्धार कर उसे भव्य स्वरूप दिया गया था, लेकिन विगत पांच साल में भाजपा सरकार ने कोटद्वार के विकास को अवरुद्ध करने का कार्य किया, उन्होनें भाजपा पर साम्प्रदायिक माहौल खराब करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने एक यूनिवर्सिटी पर भी भ्रम फैलाने का कार्य किया ।कोटद्वार विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि इस बार कोटद्वार की जनता विकास के मुद्दे पर मतदान करेगी तथा प्रदेश में सत्ता का परिवर्तन होना तय है ।


