गोपेश्वर (चमोली)। सूबे के शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सहकारिता और जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत 16 मई को जिले के भ्रमण पहुंच रहे है।
जानकारी के अनुसार प्रभारी मंत्री 16 मई को प्रातः 12 बजे जिला पंचायत सभागार में आयोजित जनता दरबार/बहुउददेशीय शिविर की अध्यक्षता करेंगे और दोपहर दो बजे पीजी कालेज गोपेश्वर के परीक्षा भवन का शिलान्यास करेंगे। सायं पांच बजे चारधाम और नन्दाराजजात की तैयारियों को लेकर बैठक लेंगे। अगले दिन 17 मई को साढे़ दस बजे जिला सभागार में वार्षिक जिला योजना की बैठक में प्रतिभाग करेंगे। अपराहन साढ़े तीन बजे डिग्री कॉलेज नन्दासेंण के नवीन भवन का लोकार्पण करेंगे।


