उत्तरकाशी (कीर्तिनिधि सजवाण): डुंडा आगामी होली पर्व को सब कुशल व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक पीके राय के दिशा निर्देश पर आज चौकी प्रभारी डुंडा संजय शर्मा के द्वारा चौकी डुंडा में व्यापार मंडल पदाधिकारी/वीरपुर डुंडा क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्टी में सभी को होली के पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से, नशीले पदार्थों का सेवन न करने, हुड़दंग ना मचाने, सोशल मीडिया पर किसी भी तरीके की भ्रामक/भड़काऊ अफवाह न फैलाने के दिशा निर्देश दिए गये। सभी को होली को शांतिपूर्ण मनाने हेतु पुलिस के सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन नौटियाल, महामंत्री कीर्ति निधि सजवाण, उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश, ग्राम वीरपुर प्रधान सुनीता नेगी, पूर्व प्रधान राजेश नेगी, वरिष्ठ व्यापारी नील कमल निजोन, अमित नेगी, ताजवीर सिंह बिष्ट, राकेश अवस्थी अमित, सहित अन्य कर्मचारी गण व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


