कोटद्वार : नगर और उसके पासपास पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सड़कें पानी से तालाब जैसी हो गई। वही रतनपुर सनेह में एक मोहल्ले की सड़क खोह नदी में समा गई। खोह, मालन, सुखरो नदी और पनियाली गदेरे के उफान से बाढ़ और भूकटाव का खतरा बढ़ गया है। कल सोमवार को शहर के बदरीनाथ मार्ग, झंडाचौक और स्टेशन रोड पर बरसाती पानी की नदी बहने लगी। दो पहिया वाहन आधे पानी में डूब गए। लोगों का सड़क पार करना मुश्किल हो गया। इसके अलावा देवी रोड, हल्दूखाता, किशनपुरी में सफाई नहीं होने से नाली चोक हो गई, बरसाती पानी सड़क पर जमा होकर लोगों के घरों और दुकानों में घुस गया। जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उधर खोह नदी के उफान से गाड़ीघाट पुल के पास रतनुर सनेह के एक मोहल्ले के लिए जाने वाली सड़क पूरी तरह से नदी में समा गई। नदी का बहाव आबादी की ओर होने के कारण निकटवर्ती घरों और पुल की, एप्रोच रोड के लिए खतरा पैदा हो गया है। लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है। नायब तहसीलदार एसपी नौटियाल ने बताया कि गाड़ीघाट में खोह नदी के उफान से हो रहे भूकटाव को रोकने के लिए सिंचाई विभाग को निर्देश दिए गए हैं।


