कोटद्वार। कल सुबह हुई भारी बारिश से कई जगह बिजली की लाइनों में पेड़ गिर गए। पेड़ गिरने से जनपद के यमकेश्वर, जयहरीखाल, रिखणीखाल और बीरोंखाल के 32 गांवों में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई। ऊर्जा निगम की ओर से क्षतिग्रस्त लाइनों को ठीक कर बिजली की आपूर्ति बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। ऊर्जा निगम की एसडीओ (हिल) रवि अरोड़ा ने बताया कि विद्युत सब स्टेशन कस्याली की बिजली की लाइनों में पेड़ गिरने से नौ 10 पोल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जबकि सिलोगी में ट्रांसफार्मर को क्षति पहुंची है। कई क्षेत्रों में वैकल्पिक व्यवस्था कर बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि करीब 30 गांव अब भी आंशिक रूप से प्रभावित हैं। वहीं जयहरीखाल और रिखणीखाल में 10-10 गांव और बीरोंखाल ब्लॉक के तीन गांवों में बिजली की आपूति बाधित है। ऊर्जा निगम पेड़ों को हटा बिजली की लाइनों को ठीक कर बिजली की आपूर्ति बहाल करने के प्रयास में जुटा हुआ है।


