रुड़की / हरिद्वार : जनपद हरिद्वार के रूडकी में ड्रग निरीक्षक मानवेन्द्र राणा ने नकली दवा बनाने वालो पर बड़ी कार्यवाही की है. जानकारी के अनुसार रूडकी के सलेमपुर में नकली दवा बनाने का काम चल रहा था जिसके बाद ड्रग निरीक्षक ने कार्यवाही की.
रूडकी के सलेमपुर राजपुताना में नकली दवा बनाने का कार्य चल रहा था जिसके बाद ड्रग निरीक्षक ने पुलिस बल के साथ वहां पर छापेमारी की गयी तो वहां एक दवाई फैक्ट्री चलती पाई गई जिसमे एसीलोक के नाम से दवाई बनाई जा रही थी.
ड्रग निरीक्षक मानवेन्द्र राणा ने बताया कि सलेमपुर राजपुताना में नकली दवाइयां बनाने का कार्य चल रहा है ऐसी सुचना मिली थी जिसके बाद पुलिस के साथ वहां पर छापेमारी की गई और मौके पर मौजूद लोग दवाइयां बनाने का कोई लाइसेंस नही दिखा पाए. इसके साथ ही मौके पर काफी मात्रा में दवाइयां, उपकरण और पैकिंग का सामान बरामद हुआ है.
ड्रग निरीक्षक मानवेन्द्र राणा ने बताया कि 06 लोगों को पुलिस हिरासत में दिया है और वहीं फैक्ट्री को सील कर दिया गया है. इनके लिंक कहाँ कहाँ जुड़े है उसकी जांच की जा रही है अभी कार्रवाई जारी है.
Discussion about this post