पोखरी (चमोली)। पोखरी पेयजल पुनर्गठन योजना के भारी बारिश के कारण भू-स्खलन से भुल्लकन नामक स्थान पर क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र से दो दिनों से पेयजल किल्लत बनी हुई है। हालांकि जल संस्थान की टीम की ओर से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन को मरम्मत का कार्य किया जा रहा है।
न्गर पंचायत पोखरी समेत आसपास के गांवों को पेयजल आपूर्ति करने वाली पोखरी पेयजल पुनर्गठन योजना की पाइप लाइन भारी वर्षा के कारण चोपता के नीचे भुल्लकन क्षेत्र में भू-स्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे पूरे क्षेत्र में पिछले दो दिनों से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप्प पड़ी है। लोग पीने के पानी के लिए दूरस्थ प्राकृतिक स्रोतों पर निर्भर हैं जबकि मवेशियों के लिए पानी की व्यवस्था करना बड़ी चुनौती बन गया है।
स्थानीय निवासी रमेश चौधरी, विष्णु प्रसाद चमोला, कुंवर सिंह चौधरी, कुंवर सिंह खत्री, महिधर पंत और संतोष चौधरी ने जल संस्थान से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन की मरम्मत करने की मांग की है।
जल संस्थान के अवर अभियंता मनमोहन सिंह राणा ने कहा कि भुल्लकन चोपता के नीचे गधेरे में योजना मरम्मत कार्य चल रहा है। जल्द की पेयजल सुचारू कर दिया जाएगा।


