उत्तरकाशी : नोडल अधिकारी गंगोत्री धाम एवं सचिव उत्तराखंड शासन डॉ.बी.वी.आर.सी.पुरुषोत्तम ने सोमवार को चारधाम यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने गंगोत्री नेशनल हाईवे पर संकरी जगहों के चौड़ीकरण, सड़क मार्ग के डामरीकरण और सड़क सुरक्षा उपायों का बारीकी से निरीक्षण किया। सचिव ने गंगोत्री धाम एवं यात्रा पड़ावों पर पार्किंग व्यवस्था, बिजली,पानी,शौचालय और चेंजिंग रूम जैसी आवश्यक व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही,गंगोत्री धाम में स्नान घाटों को सुरक्षित व सुगम बनाने के साथ ही अन्य निर्माणाधीन कार्यों को युद्धस्तर पर पूर्ण करने पर जोर दिया।
सचिव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले सभी तैयारियां व्यवस्थित रूप से पूर्ण की जाए,ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई। सचिव ने हिना में यात्रियों के ऑफलाइन पंजीकरण और स्वास्थ्य स्क्रीनिंग की सुविधाओं के लिए की गई व्यवस्थाओं को भी देखा। उन्होंने यात्रियों के बैठने,पेयजल और जलपान आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सचिव ने कहा कि चारधाम यात्रा के कपाट खुलने के साथ ही तीर्थयात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि होगी,जिससे वाहनों का दबाव भी बढ़ेगा। इसे ध्यान में रखते हुए,ठोस यात्रा प्लान बनाने के साथ ही प्रमुख यात्रा पड़ावों पर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए।
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने गंगोत्री धाम में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि तीर्थस्थल पर लगभग 40 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण एवं मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं। इन कार्यों में स्नान घाटों का निर्माण,पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करना और विद्युत लाइनों की मरम्मत के साथ ही मंदिर आदि के सुरक्षात्मक कार्य शामिल है। जिलाधिकारी ने कहा कि इन सभी परियोजनाओं का उद्देश्य चारधाम यात्रा को सुगम,सुरक्षित बनाने के साथ ही श्रद्धालुओं को उच्चस्तरीय सुविधाएं प्रदान कराना है।
इससे पूर्व सचिव ने जिला मुख्यालय में होटल एसोसिएशन, टैक्सी, मैक्सी व बस यूनियन के पदाधिकारियों एवं गंगोत्री धाम में मंदिर समिति और चारधाम यात्रा से जुड़े विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। सचिव ने होटल एसोसिएशन,टैक्सी,मैक्सी व बस यूनियन के पदाधिकारियों से यात्रा को सरल,सुगम सफलतापूर्वक सम्पादन को लेकर सहयोग की अपेक्षा की। तथा उनके आवश्यक सुझाव लिए। गंगोत्री में बैठक लेते हुए सचिव ने बीआरओ को रतूड़ी सेरा व मातली में पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन के उपचार कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही नगर पंचायत गंगोत्री को सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा। उन्होंने सिंचाई विभाग को स्नान घाटों के मरम्मत कार्यों को समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए। जल संस्थान को पेयजल लाइनों की मरम्मत कार्यों के साथ ही 20 केएल के पेयजल टैंक व वाटर फिल्टर की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसपी सरिता डोबाल, बीआरओ कमांडर,एडीएम पीएल शाह,एसडीएम भटवाड़ी शालिनी नेगी, सचिव मंदिर समिति सुरेश सेमवाल,होटल एसोसिएशन अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूड़ा,सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।


