posted on : जून 29, 2023 7:55 अपराह्न
हरिद्वार : महाराजपुर खुर्द गांव में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व पोषण योजना संबंधी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान रोशनी देवी उपस्थित रही। उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा हमें अपने खान-पान का ध्यान रखना चाहिए, मैं आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए आंगनबाड़ी भवन बनाने के लिए कार्यवाही करूंगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल के द्वारा पोषण व स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई इसके साथ ही कक्षा आठ के बाद स्कूल छोड़ चुकी बालिकाओं की काउंसलिंग की गई, संबंधित आंगनवाडी कार्यकत्री को बालिकाओं को स्कूल में पुनः प्रवेश कराने के लिए उनके सहयोग के लिए कहा गया।
सुपरवाइजर सुषमा के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के बारे में जानकारी दी गई। पोषण योजना के अंतर्गत नेहा, मनीषा, किरण, निशा, पार्वती, लक्ष्मी, सुमन, ज्योति, सोनम, अमिता, काजल प्रियंका, अंजलि, देवी, बेबी, ज्योति, प्रियंका आदि 18 महिलाओं की गोद भराई की गई। प्रवेश, सविता व रविता 3 महिलाओं को महालक्ष्मी किट वितरण की गई। आरव, मनप्रीत, वैदिक,छोटी बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत 10 किशोरियों को स्कूल बैग, 50 किशोरियों को पोषण किट व 50 किशोरियों को सेनेटरी नैपकिन वितरण किए गए। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री दीपा, पिंकी, कामना, डोली, उमा, गीता, गुड़िया व सहायिका उर्मिला, निर्मली, सविता, बबली, कश्मीरी,उमारानी व सोमवती उपस्थित रही। गांव की महिलाएं समंत्रा, क्रांति, धर्मो, गुड्डी व प्रवेश आदि उपस्थित रही। अंत में सबको जलपान वितरण करने के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।


