कोटद्वार । प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी एवं महापौर हेमलता नेगी ने कोरोना वाइरस के संक्रमण को रोकने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले डाक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को सोशल डिस्टेन्स का अनुपालन करते हुए सम्मानित किया साथ ही बेस हास्पिटल के डाक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों के लिए अपने स्वंय के प्रयासों से सेनेटाइजर एवं साबुन उपलब्ध करवाया गया। राजकीय बेस चिकित्सालय में सोशल डिस्टेन्स का अनुपालन करते हुए सीएमएस डा. वीसी काला को सेनेटाइजर एवं हाथ धोने के लिए साबुन भेंट करते हुए पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी एवं महापौर हेमलता नेगी ने कहा कि वर्तमान में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से पूरा विश्व परेशान है, भारत मे भी कोरोना वाइरस ने अपने पैर पसारते हुए कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है, उत्तराखंड में भी कोरोना वाइरस के संक्रमण फैलने की लगातार संभावना बनी हुई है, हाॅलाकि लाॅकडाउन के चलते अभी स्थिति कंट्रोल में बनी हुई है, ऐसी स्थिति मेें डाक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर ईमानदारी से अपने कर्तव्यों को बखूबी पालन कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि डाक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की बदौलत ही कोरोना जैसी महामारी की रोकथाम संभव हो पा रही है। उन्होंने कहा कि बेस हास्पिटल के डाक्टरों एंव कर्मचारियों के लिए उनके द्वारा प्रथम चरण में अपने स्वयं के प्रयासों से पर्याप्त मात्रा में हाथ धोने के लिए साबुन एवं सेनेटाइजर उपलब्ध करवा दिया गया है। तथा सीएमएस के डिमांड के अनुसार आगे भी सेनेटाइजर सहित अन्य सामान उपलब्ध करवाये जाने का भरसक प्रयास किया जायेगा। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, महिला महानगर अध्यक्ष शंकुतला चैहान, कृष्णा बहुगुणा, यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष विजय रावत, जिलाध्यक्ष अमित राज सिंह, महाविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशू बहुखंडी, गणेश नेगी, पूर्व दर्जाधारी राज्य मंत्री विजय नारायण सिंह, जितेन्द्र भाटिया मौजूद थे।
Discussion about this post