posted on : अक्टूबर 11, 2024 10:32 अपराह्न
- तड़के, 05 बजे अपर नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त नगर निगम के फोन पर बजी, डीएम साहब की घंटी। सुबह की चाय होगी निरीक्षण प्वाइंट पर।
- आनन फानन में दौड़े अधिकारी, पहुचे सर्वे चौक
- 6 बजे गार्बेज प्वाइंट एवं वर्कशॉप पर पंहुचे डीएम, 32 वाहन नहीं हो पाए थे, डोर टू डोर कूड़ा उठान के लिए रवाना। कंपनी पर लगाया लाखों का जुर्माना।
- कंपनी को कार्य प्रणाली से डीएम बेहद नाराज
- अपने प्रदर्शन में सुधार की समीक्षा का अंतिम अवसर
- डीएम की अपेक्षा/ निर्देशन के अनुरूप प्रदर्शन न कर पाने पर वापस लिया जा सकता संपूर्ण काम
देहरादून : जिलाधिकारी सविन बंसल ने शहर की सफाई व्यवस्था का आज सुबह 6:00 बजे से ही आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 32 वाहन वर्कशॉप एवं डोर टू डोर वाहन पार्किंग पॉइंट से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए नहीं हुए थे रवाना। जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए लापरवाह इकान, वाटर ग्रेस एवं सनलाइट कंपनी के विरुद्ध 1.80,000/ का जुर्माना लगाया।
कहा कि ज्ञात रहे – कि दिए गए “दिशा निर्देश के अनुरूप कार्य गतिमान नहीं किए जाते हैं तो संबंधित कंपनी को अपने अपने कार्यों से हाथ धोना पड़ेगा।” कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि नियत समय पर कुडा निस्तारण का कार्य किया जाए। लापरवाही को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शहर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी को बखूबी समझे। अत्यधिक संवेदनशील स्थलों को स्वच्छ बनाए रखेंगे। उक्त स्थलों पर कूड़ा डंप ना हो इस बात को गंभीरता से लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने डोर टू डोर कूड़ा निस्तारण हेतु रवानगी वाहनों की मॉनिटरिंग हेतु सहायक नगर आयुक्त एवं सफाई इंस्पेक्टर को तैनात करने के निर्देश दिए।
डीएम सविन बंसल के कॉल प्रात: 5:00 बजे के आसपास अपर नगर आयुक्त एवं उप नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून के मोबाइल पर आने से एक बार के लिए अधिकारियों के मध्य अपरा तफरी मच गया। फोन पर जिलाधिकारी ने बताया कि आज मॉर्निंग का चाय गार्बेज पॉइंट पर होगी। आनन फानन अधिकारीगण सर्वे चौक पहुंचे।ओर जिलाधिकारी सविन बंसल के काफिले में शामिल होते हुए ईकान एवं वाटर ग्रेस कंपनी के वर्कशॉप पहुंचे। औचक निरीक्षण के दौरान 14 वाहने उक्त स्थल पर खड़ी पाई गई। कंपनी द्वारा दैनिक कार्यों की पंजिका का अवलोकन करते हुए वाहनों की गतिविधि की जानकारी ली। कार्य में लापरवाही के चलते जिलाधिकारी ने उप नगर आयुक्त को उक्त कंपनियों के विरुद्ध जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। साथ ही वहां पर विभाग की खड़ी खराब वाहनों को ठीक कराने के निर्देश भी दिए।
इसके उपरांत जिलाधिकारी बंसल डोर टू डोर गार्बेज वाहन रवानगी पार्किंग पॉइंट पहुंचे इकॉन वाटर ग्रेस कंपनी की पार्किंग का औचक निरीक्षण के दौरान 18 वाहन डोर टू डोर कलेक्शन के खड़े पाएं गये जिसमें से पार्किंग एवं वर्कशॉप में 8 वाहन ब्रेकडाउन होना पाया गया तथा 24 वाहन पूर्व में दिए गए निर्देशों के क्रम में 7:00 बजे तक वार्डों में उपस्थिति देने के लिए प्रस्थान न करने पर 7:00 बजे तक पार्किंग स्थल पर ही खड़े पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए इकान एवं वाटर ग्रेस कंपनी के विरुद्ध डोर टू डोर वाहन संचालन व्यवस्था सही न होने, यथा समय वाहनों को वार्डो में ना भेजने पर 60000 का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए, जिसके क्रम में दोनों कंपनियों के विरुद्ध जुर्माना लगाया गया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी सविन बंसल ने शहर में स्थित विभिन्न जीवीपी प्वाइंटों का औचक निरीक्षण के दौरान भगत सिंह कॉलोनी जीबी पॉइंट में काफी गंदगी पाई गई तथा सरस्वती विहार बायपास रोड जीवीपी पॉइंट में सनलाइट कंपनी की छोटी डोर टू डोर वाहनों के द्वारा जीवीपी पॉइंट से कूड़ा उठाया जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई। जिस पर कंपनी के विरुद्ध 20000 एवं 25000 का जुर्माना लगाया गया।
औचक निरिक्षण करते हुए जिलाधिकारी बंसल कारगी ट्रांसफर सेंटर पहुंचे, संपादित कार्यों का औचक निरीक्षण दौरान तीनों कंपनियों का अत्यधिक कूड़ा एकत्रित होने साफ सफाई ठीक न रखने तथा कूड़े की गाड़ियां निर्धारित मानकों के विपरीत कूड़ा ट्रांसफर करने मुख्य मार्ग की तरफ व्यू कटर न लगाने पर तीनों कंपनियों के विरुद्ध 75000 का जुर्माना लगाया गया। इस प्रकार तीनों कंपनियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कल 180000/का जुर्माना लगाया गया जिसकी कटौती कंपनी के मासिक भुगतान पर करते हुए वसूली जाएगी। निरीक्षण दौरान अपर नगर आयुक्त वीर सिंह बुद्धियाल, उपनगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक राजेश बहुगुणा, राजेश पवार आदि उपस्थित रहे।