गोपेश्वर (चमोली)। जिलाधिकारी संदीप तिवारी तथा पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार आपदा प्रभावित नंदानगर क्षेत्र में ही डट कर राहत व बचाव कार्यों का मोर्चा संभाले हुए है।
नंदानगर की आपदा के चलते जिलाधिकारी संदीप तिवारी सेरा-धुर्मा सड़क मार्ग का निरीक्षण किया। इस आपदा में यह सड़क पूरी तरह वॉसआउट हो गई थी। सड़क को यातायात के लिए सुचारू करने के लिए जोरदार प्रयास किए जा रहे है। डीएम ने मौके पर पहुंचकर हालातों का जायजा देते हुए सड़क खोलने के काम में तेजी लाने पर पर जोर दिया। बताया कि राहत सामग्री के राशन किट पहुंचाने के लिए पैदल रास्तों की बहाली के प्रयास किए जा रहे है। धुर्मा गांव में 200 फूड पैकेट और 23 राशन किट हेली से भेज दिए गए है। एसडीआरएफ की टीम हेली से धुर्मा गांव पहुंची है।
इस दौरान डीएम और एसपी लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्र में मौजूद रह कर राहत कार्यों की सतत निगरानी में जुटे हुए हैं। डीएम तथा एसपी ने मारिया आश्रम में बनाए गए राहत शिविर में पहुंच कर प्रभावितों का हाल चाल जाना। उन्होंने राहत शिविर में रह रहे लोगों से खाने और रहने के बारें में विस्तार से जानकारी ली। जिला प्रशासन द्वारा आपदा प्रभावितों के लिए राहत शिविर बनाए गए है। इसके तहत गल्ला गोदाम में 26 तथा मारिया आश्रम में 53 लोग रह रहे है। गल्ला गोदाम में 108 लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। प्रभावित परिवारों को 30 राशन किट भी वितरित किए गए। इस दौरान चमोली के उप जिलाधिकारी आरके पांडेय, तहसीलदार दीप्ति शिखा भी मौजूद रहे।


