टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में आज सोमवार को आगामी शीतऋतु के दृष्टिगत जनपदीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड के दौरान कोई भी व्यक्ति परेशान न हो। इस हेतु सभी एसडीएम, तहसीलदार तथा ईओ नगर पालिका यह सुनिश्चित करें कि रैन बसेरा, कंबल, भोजन, बिस्तर एवं हीटर की समुचित व्यवस्था रहे। उपचार की आवश्यकता वाले व्यक्तियों को तत्काल मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जाए। मुख्य स्थलों पर अलाव की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने निर्देशित किया कि जनपद क्षेत्रांतर्गत 06 रैन बसेरा में उपलब्ध 66 बेड की फोटो तत्काल उपलब्ध कराई जाए। साथ ही जहाँ साइनेज लगाने की आवश्यकता है, उसे शीघ्र पूरा किया जाए। जिलाधिकारी ने आवारा पशुओं की देखभाल पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त डीएसओ मनोज डोभाल को निर्देशित किया कि स्नो-कवर्ड क्षेत्रों (विशेषकर कनाताल व धनोल्टी के आसपास) खाद्यान्न आपूर्ति सुचारू और बाधारहित रहे। डीडीएमओ को जनपद में तैनात JCB की लोकेशन सूची तैयार करने के निर्देश दिए।


