- आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण कर जिलाधिकारी टिहरी ने दिए त्वरित कार्यवाही के निर्देश”
- “जिलाधिकारी ने किया थौलधार विकासखंड के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण”
टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल द्वारा जनपद टिहरी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चंबा–उत्तरकाशी राष्ट्रीय राजमार्ग (NH–34) पर रत्नों गढ़ के समीप उजाड़ गांव की सड़क एवं अति वृष्टि से आए मलबे का जायजा लिया। पूर्व प्रधान सुरेश राणा द्वारा अवगत कराया गया कि गांव की लिंक रोड भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार एवं बीआरओ के इंजीनियर सतवीर सिंह को विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत कुनेर ग्रामवासियों—ग्राम प्रधान रवीना देवी, जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र राणा, जय सिंह, फ़तर सिंह एवं रघुबीर सिंह—द्वारा बताया गया कि सड़क कटिंग के बाद से बरसात के मौसम में लगातार मलबा नीचे आ रहा है तथा कई मकानों में दरारें पड़ गई हैं। इस पर जिलाधिकारी ने बीआरओ को प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक आंकलन कर कार्यवाही करने के आदेश दिए।
कमान्द – स्यांसू – भल्डियान मोटर मार्ग पर स्थित ल्वार्खा, रतवाड़ी एवं मंझौली ग्रामवासियों तथा प्रधान राजेश एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य रमेश कुमार द्वारा एक पुलिया टूटने, दो पानी की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने तथा पिछले दो वर्षों से डंपिंग जोन के कारण पानी का रास्ता बदलने जिससे सड़क पर लगातार मलबा आने की शिकायत की गई। ग्रामवासिनी सकला देवी एवं मगनी देवी ने अवगत कराया कि मलबे से 10 से अधिक खेत दब गए हैं, जिससे खेती को भारी नुकसान हुआ है तथा बच्चों के स्कूल जाने का रास्ता भी अवरुद्ध हो गया है।
इस पर जिलाधिकारी ने बीआरओ को आबादी क्षेत्रों एवं आपदा प्रभावित स्थानों पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही एआरटीओ सतेंद्र राज को 60–70 बच्चों के स्कूल आने-जाने हेतु तत्काल परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए। NH–34 के चैनेज 7 पर तोक नौली के ग्राम कैंच्छु के बुद्धि सिंह बिष्ट और विजय पल सिंह द्वारा आपदा से मकान गिरने की कगार पर एवं यूपीसीएल के बिजली का खंबा, ट्रांसफार्मर सहित सोलर प्लांट शांतिग्रस्त होने की कगार से अवगत कराया, जिसपर जिलाधिकारी ने बीआरओ को सुरक्षा दीवार के निर्देश दिए। इस निरीक्षण के दौरान डीडीओ मो असलम, लोनिवि चंबा से जगदीश खाती, जल संस्थान से प्रशांत भारद्वाज सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।


