posted on : फ़रवरी 13, 2022 11:40 पूर्वाह्न
टिहरी : विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के सफल संपादनार्थ जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने आज मतगणना स्थल राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान, नई टिहरी में स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मतगणना स्थल पर पोलिंग पार्टियों की वापसी पर कार्मिकों द्वारा निर्वाचन सामग्री जमा करने वाले स्थान, कार्मिकों हेतु बैठने एवं भोजन आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्टाफ भोजन व्यवस्था और पेड भोजन व्यवस्था अलग-अलग जगह पर करना सुनिश्चित करें, ताकि एक ही जगह पर ज्यादा भीड़-भाड़ न हो। कहा कि परिसर में साफ-सफाई भी करवाना सुनिश्चित करें।
इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजी शरण शर्मा एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


