posted on : नवम्बर 13, 2023 5:22 अपराह्न
कोटद्वार। शहर में दीपावली का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया । दीपावली का त्योहार पर बाजारों में भीड़ देखने को मिली । ग्राहकों की भीड़ बर्तन की दुकान, मिठाई की दुकान, सुनार की दुकान, पटाखों की दुकान में भीड़ देखने को मिली । वहीं सिद्धबली बाबा स्वीट शाप, सिद्धबाबा स्वीट शाॅप, नेगी स्वीट शाॅप,भंडारी स्वीट शाॅप, टूरिस्ट स्वीट शाॅप,सुखदेव स्वीट शाॅप व फूल वाले की दुकानों पर भीड़ देखने को मिली । बाजार में पुलिस भी मुस्तैद दिखी । दुसरी ओर लोगों ने घरों को लाईटों से सजाकर रोशन किया हुआ था । बच्चों ने घरों के चारों ओर केंडिल जलाकर दीपक जलाकर लक्ष्मी की पूजा कर पटाखे फोड़कर एक दुसरे को शुभकामनाएं दी ।