गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं के लिए प्रशासन ने सुगम व्यवस्था बनाई। इसके चलते वे मतदान करने में सफल रहे।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जनपद चमोली के विकास खण्ड गैरसैंण, कर्णप्रयाग, नन्दानगर, पोखरी एवं दशोली में दिव्यांगजनों एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रयोग हेतु जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त प्रयासों से विशेष व्यवस्था की गई।
दूसरे चरण के चुनाव में 42 दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं को वाहन के माध्यम से मतदान केन्द्रों तक लाया एवं छोड़ा गया। इसके अलावा 92 दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं को स्वयंसेवकों के सहयोग से मतदान केंद्रों तक लाकर मतदान करवाया गया। सोमवार को मतदान के दिन मतदान केंद्रों में दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं को लाने-ले जाने हेतु वाहन की सुविधा उपलब्ध कराई गई। हर विकासखण्ड में पर्याप्त संख्या में स्वयंसेवकों की तैनाती की गई। उन्होंने मतदाताओं को न केवल मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने में सहायता की, बल्कि उन्हें सहयोग प्रदान करते हुए मतदान प्रक्रिया को सहज बनाया। इस कार्य में आशा कार्यकर्त्रियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों, तथा विद्यालयों में अध्ययनरत एनसीसी एवं एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने स्वयंसेवकों के रूप में सराहनीय योगदान दिया। इनके प्रयासों से यह सुनिश्चित किया गया कि प्रत्येक पात्र मतदाता, विशेष रूप से दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक, सरलता से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। इसके परिणाम स्वरूप ही वृद्ध और दिव्यांग मतदाता वोट दे सके।


