उत्तरकाशी (कीर्तिनिधी सजवाण): जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिज्लवाण इस महामारी में लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं। पुरोला, यमुनोत्री के असहाय, बीमार और गर्भवती महिलाओं की सुविधा के लिए व कोविड महामारी के खतरे को देखते हुए अस्पतालों में एंबुलेंस की कमी के देखते हुए । अस्पतालों में एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध कराई है।
ज्ञात हो उन्होंने इससे पूर्व पुरोला क्षेत्र मे एक एंबुलेंस देने के बाद अब यमुनोत्री क्षेत्र के नौगांव वनाल ठकराल, गीठ चिन्यालीसौड़, ब्रह्मखाल क्षेत्र में निशुल्कवाहन सेवा की शुरुआत। जिसका आज बड़कोट में एसडीएम व थानाध्यक्ष हरी झंडी दिखाकर बड़कोट से विधिवत रूप से शुरुआत कर दी है। इन वाहनों से स्थानीय लोगों को तो सुविधा मिलेगी साथ ही देहरादून ऋषिकेश और उत्तरकाशी से रेफर होने वाले मरीजों को भी इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि आपदा की इस घड़ी में जिला पंचायत परिवार जनपद के सभी लोगों की मदद करने के लिए हर संभव कोशिश करेगा साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी को भी इस आपदा की घड़ी में दवाइयों की राशन की कोई भी जरूरत पड़ती है तो मुझसे संपर्क कर सकता है। ब्राहमखाल में इस सेवा की शुरुआत आज डॉ. जयजीत, एसआई समीर पांन्डे और जिलापंचायत प्रतिनिधि ने हरी झंडी दिखाकर इस सेवा का शुभारंभ किया।इस दौरान पर प्रभू सेमवाल, विनोद रमोला, राजेश, सचिन राणा, सचेन्द्र कुमांई आदि समाज सेवी मौजूद थे.



Discussion about this post