posted on : जून 9, 2023 4:28 अपराह्न
कोटद्वार। जिला कांग्रेस के शिविर कार्यालय लीसा भवन में कोटद्वार महानगर की अध्यक्षा स्व. शकुन्तला चौहान के निधन पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के अन्त मे सभी कांग्रेसजनो ने 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की। मंगलवार को स्व. चौहान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूर्व विधायक शैलेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि शकुन्तला चौहान का कांग्रेस संगठन के लिए समर्पण, सेवा भावना हम सभी के लिए प्रेरणास्पद है ।
कोटद्वार महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रश्मि पटवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के जनहित के मुद्दों पर जो कार्यक्रम होते थे उस समय की उनकी सक्रियता एवं उपस्थिति के लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विनोद डबराल ने कहा कि हम सभी को हमेशा उनके पद चिन्हों पर चलने की आवश्यकता है । इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पूरण सिंह रावत, पार्षद नईम अहमद, अमित नेगी, विपिन डोबरियाल, अनिल नेगी प्रवेन्द्र सिंह रावत, गुडडू सिंह चौहान, लक्ष्मण सिंह रावत, विरेन्द्र पाल सिंह बिष्ट, गोविंद सिंह नेगी, ओम प्रकाश कोटला, रेशमा छावड़ा, विमलेश नेगी, अंजू पुण्डीर, सुरेंद्र सिंह गुसाई, प्रवेश रावत, वीरेन्द्र सिंह रावत, गोकुल सिंह नेगी, संदीप सिंह रावत, कृपाल सिंह नेगी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन बलवीर सिंह रावत ने किया।


