posted on : दिसंबर 18, 2023 3:09 अपराह्न
देहरादून : यातायात निदेशालय स्तर पर i-RAD (Integrated Road Accident data) में सड़क दुर्घटनाओं के Data फीडिंग का काम जनवरी 2022 से किया जा रहा है । वर्तमान में अब i-RAD को e-DAR (Electronic detailed accident report) में परिवर्तित कर दिया गया है। सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की पता लगाने एवं उनके निराकरण के उद्देश्य से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की विस्तृत जानकारी के लिए i-RAD (e-DAR) को बनाया गया है जिसमें अभी तक चार विभागों पुलिस, परिवहन, स्वास्थय एवं सड़क निर्माण सम्बन्धित विभागों को जोड़ा गया है।
निदेशालय स्तर पर जब Data का आंकलन किया गया तो पाया गया कि राज्य के कुल 166 थानों में से 45 थानों में अपेक्षाकृत ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं घटित हुई है। यातायात निदेशालय द्वारा इन थानों में घटित सड़क दुर्घटनाओं का गहन विश्लेषण के उपरान्त पाया गया कि प्रत्येक दुर्घटनास्थल में दुर्घटना के कारण,परिस्थितियां एवं निदान क्या-क्या है। जिसका अध्ययन कर थाना स्तर पर एक Micro action plan बनाया जा सकता है। उक्त के क्रम में 17 मार्च 2023 को को इन 45 थाना प्रभारियों ,समस्त पुलिस उपाधीक्षक, यातायात एवं समस्त पुलिस अधीक्षक, यातायात की वीडियों कान्फ्रेंसिंग आयोजित की गई। जिसमें i-RAD (Integration Road Accident data) का demonstration NIC से जूही शर्मा, Role Out Manager e-DAR Uttarakhand के माध्यम से कराया गया ।

उक्त वीडियों कान्फ्रेसिंग में निदेशक यातायात उत्तराखण्ड आईजी मुख्तार मोहसिन द्वारा बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं में सुधार के लिए सड़क दुर्घटना के कारणों को i-RAD के माध्यम से फीड करवाना अति आवश्यक है । पुलिस विभाग सड़क दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए प्रारम्भिक भूमिका में है। जिस कारण से i-RAD की डाटा फिडिंग में पुलिस की भूमिका प्रथम है। i-RAD में शत प्रतिशत डाटा फिंडिग होने से भविष्य में सड़क दुर्घटनाओं के कारणों का पता लगाने में मदद मिलेगी ।
निदेशक यातायात उत्तराखण्ड द्वारा उक्त वीडियों कान्फ्रेसिंग में कोत0/थाना प्रभारियों को निर्देश दिये कि i-RAD में सड़क दुर्घटना का विवरण भरते समय Remedial measures का Option आता है जिसे सही भरने से उस स्थान में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में लगाम लगाई जा सकती है। Remedial measures option में सड़क दुर्घटनाओं के रोकने के लिए उपायों को भरा जाता है जिससे अन्य सम्बन्धित विभाग द्वारा उस पर कार्यवाही की जाती है जैसेः-
- Street light को लगाया जाना।
- Divider का लगाया जाना ।
- Speed breaker का लगाया जाना ।
- Speed limitation Board आदि का प्रयोग किया जाना।
- Road Engineering सुधार
- Other
इन Remedial measures को भरने के उपरान्त अन्य सम्बन्धित विभाग दुर्घटना स्थल का निरीक्षण करेंगी एवं पुलिस विभाग द्वारा भरे गये Remedial measures पर कार्यवाही करेगी। इसके साथ ही थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये है कि किसी भी सड़क के बन्द होने की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग/डायर्वजन की जानकारी यातायात निदेशालय द्वारा बनाये गये व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर की जाए ताकि समय से आमनागरिकों के लिए Goggle/Mappls Map पर जानकारी प्रदर्शित की जा सकें।


