posted on : अगस्त 20, 2022 5:12 अपराह्न
कालागढ़ (दीपक)। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के महोत्सव को लेकर कालागढ स्थित नई कलोनी, केंद्रीय कलोनी व पुराना कालागढ़ में श्रद्धालुओं के लिए मेले व झांकियों की व्यवस्था की गई थी व आयोजको ने बहुत उत्साह के साथ कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियां की हुई थी । लेकिन अचानक आयी बारिश के कारण बनाई गयी झांकिया प्रदर्शित नहीं की जा सकी व देर रात तक भी बारिश के ना रुकने से आये भक्त निराश होकर वापस घरों को लौटने लगे। इसी दौरान नई कलोनी शिव मंदिर पर छह वर्षीय श्री कृष्ण बने बालक शौर्य राजपूत ने अपने साथियो के साथ मिलकर मन्दिर के अन्दर ही भक्तों को नटखट रूप में खेल कुद दिखाना शुरू कर दिया व मंदिर के परिसर में ही झांकिया प्रस्तुत करने लगा । यह सब देख झांकियों के लिए आये लोगों ने मंदिर के अन्दर ही झांकियों का आनन्द लिया और नटखट बालक शौर्य राजपूत पर खूब प्यार लुटाया। इस तरह भारी बारिश के बीच भी नई कलोनी मंदिर पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को धूमधाम से मनाया जा सका ।



