posted on : सितम्बर 23, 2022 5:06 अपराह्न
रुड़की । श्री राधे गोविंद नर नारायण सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में सुभाष नगर स्थित माहडी मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन कथा व्यास योगेश्वर विजय सुंदरियाल ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का व्याख्यान करते हुए कहा जो भी भगवान कृष्ण का गुणगान करता है वह कष्टों को पार एवं उसका जीवन सुखद और समृद्ध हो जाता है। कथा में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे मेयर गौरव गोयल ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण सभी के मित्र हैं। हर समय हमें सच्चे मन से कृष्ण भगवान का गुणगान करना चाहिए। श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत भजनों से हुई। भक्तगण भजनों पर खूब झूमे।कथा के अंत में मुख्य अतिथि एवं भक्तजनों द्वारा आरती की गई। इस मौके पर समाजसेवी सचिन गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि विजय सिंह रावत, पंकज नंदा, पूजा नंदा, प्रेम सिंह रावत, पूर्व प्रधान कमला बमोला आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


