गोपेश्वर (चमोली)। भू-धंसाव प्रभावित जोशीमठ मे आपदा के ढाई वर्ष बाद भी धरातल पर कार्य शुरू नहीं होने से जोशीमठ के भविष्य को लेकर चिंतित विभिन्न संगठन एक बार फिर आंदोलन की सुगबुगाहट करने को विवश होने लगे हैं।
जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर भू-धंसाव आपदा पीड़ितों के पुनर्वास व ट्रीटमेंट कार्य शुरू कराने की मांग की है। ज्ञापन में आपदा के कारण व्यावसायिक आर्थिक नुकसान की भरपाई करने, प्रभावितों के पुनर्वास के लिए भूमि का चयन करने, व्यावसायिक भवनों, राजीव, प्रधानमंत्री आवास, परंपरागत भवनों टिन शेड, होमस्टे एवं अन्य लंबित मामलों का निर्धारण कर भुगतान करने, आवासीय निर्माण की समान नीति बनाने, जोशीमठ के स्थिरीकरण व सुरक्षा कार्यों को शुरू कराने की मांग की गई है।
ढाई वर्ष बीतने के बाद भी प्रभावितों का पूर्ण पुनर्वास एवं मुआवजे आदि की कार्रवाई न होने के चलते प्रभावित परिवार आज भी पुनर्वास की प्रतीक्षा मे है। यदि शीघ्र सभी विन्दुओं पर कार्रवाई नहीं हुई तो प्रभावित आंदोलन को विवश होंगे। ज्ञापन संघर्ष समिति देने वालों में अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, संयोजक अतुल सती, प्रवक्ता कमल रतूड़ी, कोषाध्यक्ष संजय उनियाल, कुशला नन्द डिमरी, सभासद प्रदीप पंवार, दीपक साह व सौरभ राणा के अलावा दीपक टमटा, करण सिंह, सतीश डिमरी, ऋतिक राणा, हरीश लाल, बसंत लाल आदि शामिल रहे।


